डायल 112 पुलिस की सक्रियता से परिजनों तक पहुँची मासूम

सूरतगंज (बाराबंकी)। मोहम्मदपुर खाला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लालपुर करौता में उस समय लोगों ने राहत की सांस ली, जब 3 वर्षीय मासूम बच्ची सुरक्षित रूप से उसके परिजनों तक पहुंचाई गई। शुक्रवार सुबह बच्ची किसी कारणवश रास्ता भटककर गांव में पहुँच गई थी। स्थानीय लोगों ने स्थिति को समझते हुए तुरंत यूपी 112 पर सूचना दी।

सूचना मिलते ही पीआरवी 7179 के पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और बच्ची को संरक्षण में ले लिया। बच्ची बहुत छोटी होने की वजह से अपने घर का सही पता नहीं बता पा रही थी। ऐसे में पुलिस टीम ने कोतवाली मोहम्मदपुर खाला के सहयोग से गांव के सम्भ्रांत व्यक्तियों और आस-पास के लोगों से बातचीत कर बच्ची की पहचान और उसके परिवार को खोजने का प्रयास शुरू किया।

पुलिस कर्मियों की सतर्कता और प्रयास रंग लाए, और कुछ ही समय में बच्ची के परिजनों का पता लग गया। पुलिस टीम ने बच्ची को सकुशल उसके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया। अपनी लापता बच्ची को सुरक्षित देखकर परिजनों की आँखों में खुशी के आँसू छलक उठे।

ग्रामीणों और परिजनों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई, संवेदनशीलता और सक्रियता के लिए आभार व्यक्त किया। स्थानीय लोगों का कहना था कि पुलिस की ऐसी तत्परता समाज में विश्वास बढ़ाती है और यह साबित करती है कि आपात स्थिति में पुलिस हर समय नागरिकों की सुरक्षा के लिए तत्पर रहती है।