
जैदपुर (बाराबंकी)। विकास खंड हरख क्षेत्र के तीन बीएलओ को उत्कृष्ट कार्य के लिए जिला अधिकारी शशांक त्रिपाठी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित किए गए बीएलओ में एक मदरसा शिक्षक तथा दो रोजगार सेवक शामिल हैं।
विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) फॉर्म की डाटा फीडिंग का कार्य इन दिनों तेजी से चल रहा है, जिसमें सभी बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र में फॉर्म वितरित कर उन्हें जमा कर ऑनलाइन फीडिंग कर रहे हैं। कई बीएलओ केवल वोटर कार्ड आईडी नंबर चढ़ाकर फार्म फीड कर रहे हैं, जिससे ऑनलाइन चेक करने पर केवल फार्म सबमिट दिखाई देता है और मोबाइल व आधार नंबर का उल्लेख नहीं मिलता।
इसके विपरीत मदरसा इमदादुल उलूम के शिक्षक मोहम्मद आलम, ग्राम पंचायत गढ़ी राखमऊ के रोजगार सेवक उमाशंकर वर्मा, तथा ग्राम पंचायत गोठिया के रोजगार सेवक लवकुश मौर्य ने अपनी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ फार्म वितरण, संकलन और सभी आवश्यक विवरणों की ऑनलाइन फीडिंग का कार्य किया। उनके कार्य की गुणवत्ता और सतर्कता को देखते हुए डीएम ने उन्हें शुक्रवार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले इन बीएलओ के वार्डों के मतदाता काफी संतुष्ट हैं, जबकि जैदपुर क्षेत्र के कई वार्डों में बीएलओ द्वारा केवल वोटर आईडी नंबर फीड करने से ऑनलाइन फार्म में मोबाइल नंबर प्रदर्शित नहीं हो रहा है, जिससे मतदाताओं को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।