
झांसी। रेलवे स्टेशन क्षेत्र में दिनदहाड़े बड़ी वारदात सामने आई, जहाँ सफेद बोलेरो सवार दबंगों ने बाइक से आए तीन युवकों को जबरन गाड़ी में डालकर जमकर मारपीट की और बाद में मिशन गेट चौराहे के पास फेंककर फरार हो गए। भागते समय बोलेरो सवार कई राहगीरों को भी टक्कर मारते हुए निकल गए। इसी दौरान विपिन बिहारी डिग्री कॉलेज के लेक्चरर अरुण कुमार की बाइक भी गाड़ी की चपेट में आ गई, जिससे उनकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। पीड़ित युवकों और लेक्चरर ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
जानकारी के अनुसार, प्रेमनगर थाना क्षेत्र के पुलिया नंबर नौ निवासी विक्की माहौर ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ रेलवे स्टेशन के पास मौजूद था। तभी सफेद रंग की बोलेरो कार आई, जिसमें से करीब आधा दर्जन युवक उतरे और गाली-गलौज करते हुए तीनों साथियों को जबरन गाड़ी में पटक लिया।
विक्की का आरोप है कि बोलेरो में बैठाने के बाद दबंगों ने रास्ते में बेरहमी से पिटाई की और तमंचा लगाकर पैसे भी छीन लिए। मारपीट करने के बाद आरोपी उन्हें मिशन कम्पाउंड चौराहे के पास पटककर भाग निकले।
घटना से इलाके में दहशत फैल गई है। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बोलेरो तथा आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।