
खेरागढ़ / लखनऊ। राजधानी लखनऊ स्थित नगरीय निकाय निदेशालय में आयोजित “विकसित उत्तर प्रदेश फॉर विकसित भारत 2047” विषयक कंसल्टेशन वर्कशॉप में नगर पंचायत खेरागढ़ ने अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यशाला में नगर विकास मंत्री ए. के. शर्मा ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और विशेषज्ञों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने तक निरंतर कार्य करना होगा।
इस अवसर पर मंत्री ए. के. शर्मा ने नगर पंचायत खेरागढ़ द्वारा संचालित कान्हा गौशाला के संचालन, स्वच्छता और व्यवस्था में किए जा रहे उत्कृष्ट प्रयासों की विशेष प्रशंसा की। उन्होंने इस दिशा में चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू और नगर पंचायत प्रशासन को उनके योगदान के लिए बधाई दी।
कार्यक्रम में आगरा जिले से केवल नगर पंचायत खेरागढ़ के चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू को आमंत्रित किया गया, जो खेरागढ़ के विकास कार्यों की उपलब्धियों का बड़ा प्रमाण हैं। बैठक के दौरान चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू ने पीएम स्वनिधि और पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत दी जाने वाली सहायता राशि को बढ़ाने का सुझाव भी रखा, जिसे उपस्थित अधिकारियों ने सराहा।
कार्यक्रम में महापौर लखनऊ सुषमा खर्कवाल, महापौर प्रयागराज गणेश केसरवानी, प्रोग्राम डायरेक्टर नीति आयोग अन्ना रॉय, प्रमुख सचिव नगर विकास, निदेशक एवं सचिव नगर विकास, हाउसिंग कमिश्नर, नगर आयुक्त, अधिशासी अधिकारी सहित विभिन्न नगरीय निकायों के अध्यक्ष एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
नगर पंचायत खेरागढ़ की यह उपलब्धि न केवल स्थानीय प्रशासन की दक्षता को दर्शाती है बल्कि साफ-सुथरी व्यवस्था और सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान का उदाहरण भी प्रस्तुत करती है।