
आगरा। बरहन थाना क्षेत्र के नगला पांडे गांव में शनिवार दोपहर पुलिस रिस्पांस व्हीकल (पीआरबी) टीम से एक दबंग ने मोबाइल डेटा टर्मिनल (एमडीटी) छीन लिया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, दोपहर लगभग 2 बजे गांव में दो पक्षों के बीच झगड़े की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पीआरबी 112 की गाड़ी संख्या 6146 में तैनात पुलिसकर्मियों ने स्थिति नियंत्रित करने का प्रयास किया। इसी दौरान आरोपी मानिकचंद ने पुलिस टीम से एमडीटी छीन लिया। पुलिसकर्मी एमडीटी वापस लेने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन वह सफल नहीं हो सके।
घटना की जानकारी मिलने पर बरहन थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। थानाध्यक्ष आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि आरोपी मानिकचंद वर्तमान में अपने घर की छत पर खड़ा है और पुलिस के पास जाने पर गमछे से बगल के पेड़ पर फांसी का फंदा कसने की धमकी दे रहा है।
समाचार लिखे जाने तक दबंग द्वारा एमडीटी वापस नहीं किया गया था। थानाध्यक्ष आश्वासन देते हुए बोले कि एमडीटी जल्द ही वापस लिया जाएगा और आरोपी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना पुलिस कर्मियों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हुई है और ग्रामीणों में पुलिस सुरक्षा के प्रति चिंता पैदा कर दी है।