
फतेहाबाद। फतेहाबाद तहसील मुख्यालय पर शनिवार को तहसीलदार बब्लेश कुमार और तहसीलदार प्रमोद कुमार ने क्षेत्र के बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) और सुपरवाइजरों की बैठक ली। बैठक का उद्देश्य एसआईआर (मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान) की प्रगति का अवलोकन और ऑनलाइन फीडिंग सुनिश्चित करना था।
बैठक में उठाए गए कदम:
बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना पत्रक वितरित कर रहे हैं।
इन पत्रकों को एकत्रित कर ऑनलाइन फीडिंग की जा रही है।
अधिकारियों ने सभी बीएलओ को तेजी से कार्य संपन्न कराने के निर्देश दिए।
प्रशासनिक निगरानी:
निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे अभियान की प्रगति पर प्रशासनिक अधिकारी लगातार निगरानी रख रहे हैं। बैठक के दौरान सभी एसआईआर फॉर्म की ऑनलाइन फीडिंग भी करवाई गई।
बैठक में सभी बीएलओ और सुपरवाइजरों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि मतदाता सूची अद्यतन और त्रुटिरहित बनाने के लिए कार्य समयबद्ध और दक्षतापूर्वक संपन्न हो।