
बेनीगंज (हरदोई)। जोश संस्थान द्वारा संडीला क्षेत्र में बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों को संविधान, अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने का अभियान लगातार जारी है। संस्थान द्वारा चलाए जा रहे इस कार्यक्रम को ग्रामीणों से भरपूर समर्थन मिल रहा है और लोगों ने इस पहल को सराहनीय बताया है।
प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर जयंती सिंह ने बताया कि कार्यकारी निदेशक सौरभ शर्मा एवं कार्यक्रम निदेशक आहेली चौधरी के नेतृत्व में संडीला विकासखंड की पांच ग्राम पंचायतों में बीते एक साल से संविधान जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
21 से 26 नवंबर 2025 तक आयोजित संविधान दिवस उत्सव के दौरान विभिन्न जनसभाएं और जागरूकता कार्यक्रम हुए।
ग्राम पंचायत अटसलिया, टिकराकला, आटामऊ, मीरनगर और मोहम्मदपुर के प्राथमिक विद्यालयों और पंचायत भवनों में आयोजित सभाओं में युवाओं, बच्चों और बुजुर्गों के लिए संविधान से जुड़े 12 प्रश्नों की परीक्षा कराई गई।
आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यकत्रियों और सहायिकाओं को भी कार्यक्रम में शामिल किया गया। साथ ही स्कूलों में मिलने वाली स्कॉलरशिप योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई।
इसके अलावा ग्राम पंचायत वॉलिंटियरों द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण में तेजी से कार्य किया जा रहा है—मृत व्यक्तियों के नाम हटाना, 18 वर्ष पूरे कर चुके युवाओं का नाम जुड़वाना आदि कार्य शामिल है।
जोश संस्थान का मुख्य उद्देश्य है कि ग्रामीणों को अपने संवैधानिक अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया जाए, ताकि समाज में सशक्तिकरण की भावना विकसित हो सके।
कार्यक्रम में प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर जयंती सिंह, फील्ड कोऑर्डिनेटर महेंद्र कुमार, मोहम्मद फारूक सहित कई वॉलिंटियर, नवयुवक, महिलाएं और बुजुर्ग उपस्थित रहे।