पत्नी की “हत्या” में पति जेल में, पत्नी नोएडा में बॉयफ्रेंड के साथ जिंदा मिली

नोएडा। एक हैरान कर देने वाले मामले में बिहार के मोतिहारी की विवाहिता गूंजा, जिसे मृत मानकर “हत्या” का मामला दर्ज हुआ था, वह नोएडा में अपने बॉयफ्रेंड के साथ जिंदा मिल गई। आश्चर्यजनक यह है कि पत्नी की हत्या के आरोप में उसका पति रंजीत पिछले चार महीने से जेल में बंद था और पुलिस ने बिना ठोस जांच के उसके खिलाफ चार्जशीट तक दाखिल कर दी थी।

मामला तब खुला जब रंजीत के परिवार को गूंजा के नोएडा में होने की जानकारी मिली। परिवार द्वारा जुटाए गए पुख्ता सुराग के आधार पर पुलिस ने गूंजा को बरामद किया, जिसके बाद पूरे मामले की सच्चाई सामने आ गई।

कैसे शुरू हुआ मामला?
गूंजा अपने बॉयफ्रेंड के साथ नया जीवन शुरू करने की चाह में बिहार से चुपचाप नोएडा आ गई थी। इसके बाद गूंजा के परिजनों ने उसकी हत्या और सबूत मिटाने का मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस ने वास्तविकता की जांच किए बिना पति रंजीत को ही आरोपी मान लिया और उसे जेल भेज दिया।

पुलिस की बड़ी चूक
पुलिस न तो गूंजा की सही तलाश कर सकी और न ही उसकी लोकेशन की पुष्टि की। जल्दबाजी में चार्जशीट भेजकर पति को कातिल बना दिया गया, जबकि गूंजा सुरक्षित और जिंदा अपने प्रेमी के साथ रह रही थी।

गूंजा के मिल जाने के बाद अब एक निर्दोष रंजीत के जेल से बाहर आने की राह खुल गई है। मामला पुलिस की कार्यप्रणाली और जांच की खामियों पर गंभीर सवाल खड़ा करता है।