
गोण्डा। जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रेतवागाड़ा अंतर्गत दम्मारिया इलाके में शुक्रवार को झाड़ियों में एक अज्ञात महिला का अधजला और टुकड़ों में बिखरा शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने तत्काल शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि महिला की कहीं और हत्या कर उसके शव के टुकड़े किए गए और उन्हें दम्मारिया के सुनसान इलाके में लाकर जलाने की कोशिश की गई। आशंका है कि पूरी तरह जलाने में असफल होने पर शव के अंगों को झाड़ियों में फेंक दिया गया।
जांच के दौरान पुलिस को घटनास्थल से एक जोड़ी चप्पल और थोड़ी दूरी पर एक हाथ बरामद हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी (सीओ) शिल्पा वर्मा मौके पर पहुँचीं और उनकी मौजूदगी में फॉरेंसिक टीम ने सभी साक्ष्यों को तकनीकी रूप से संकलित किया।
पुलिस के अनुसार अभी तक कमर के नीचे से केवल बायां पैर और एक हाथ मिला है, जबकि शरीर के अन्य हिस्से missing हैं। प्रभारी निरीक्षक अरविंद सिंह ने बताया कि शव के अन्य अंगों की तलाश जारी है। साथ ही थाना क्षेत्र में हाल ही में लापता हुई महिलाओं की सूची तैयार कर मिलान की प्रक्रिया की जा रही है।
घटना ने पूरे क्षेत्र में दहशत और चर्चा का माहौल पैदा कर दिया है, जबकि पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए हर कोण से जांच में जुटी हुई है।