अधिवक्ताओं की सभी समस्याओं का निराकरण होगा – डॉ. वीरेंद्र यादव

हरदोई। बार काउंसिल उत्तर प्रदेश चुनाव 2026 में प्रत्याशी डॉ. वीरेंद्र प्रताप सिंह यादव (क्रम संख्या 325) ने आज हरदोई सिविल कोर्ट, तहसील बिलग्राम, तथा जनपद उन्नाव की तहसील बांगरमऊ और सफीपुर में अधिवक्ताओं से व्यापक जनसंपर्क किया।

डॉ. यादव ने अधिवक्ताओं से अपने पक्ष में मतदान एवं समर्थन की अपील करते हुए कहा कि अधिवक्ता समाज की सभी समस्याओं के निराकरण के लिए वे हर समय उनके साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि बार काउंसिल की ओर से अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा और उनके अधिकारों को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उनके इस जनसंपर्क अभियान को अधिवक्ताओं ने उत्साहपूर्वक सहयोग और समर्थन का भरोसा दिया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एस.सी. गुप्ता, रामप्रताप यादव, कोषाध्यक्ष उमेश वर्मा, सर्वेश शुक्ला, अश्विनी यादव, अवधेश गुप्ता, वैद्य अजय वर्मा, मनोज यादव, अजय गुप्ता, समरादित्य सिंह, गिरजा शंकर मिश्रा, सुधीर कुमार यादव, गजराज यादव, नीरज कुमार, अश्वनी कुमार, सुरेश चंद कनौजिया, अजय मुंशी (पूर्व चेयरमैन मल्लावां), सज्जाद अली, अनूप अवस्थी, जे.पी. शर्मा, देवेश द्विवेदी, रेहान भाई, अध्यक्ष श्रीकांत द्विवेदी, गिरीश कुमार अग्निहोत्री, महामंत्री सौरभ श्रीवास्तव, महमूद आलम, कृष्णपाल कनौजिया, विनय शुक्ला, सुदामा प्रसाद सक्सेना, लालाराम शुक्ला सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।

अंत में, डॉ. वीरेंद्र यादव ने सभी अधिवक्ताओं के समर्थन के प्रति आभार व्यक्त किया और अधिवक्ता समाज के सम्मान, सुरक्षा और हितों के संरक्षण का संकल्प दोहराया।