
लखीमपुर खीरी, 30 नवंबर 2025। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा द्वारा जनपद में मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान प्रभावी रूप से संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में महिला थाना प्रभारी निरीक्षक शिल्पी शुक्ला ने परामर्शदाता के सहयोग से एक विशेष काउंसलिंग अभियान चलाया, जिसके तहत महिलाओं को जागरूक किया गया और कई परिवारों को टूटने से बचाया गया।
जनपद मुख्यालय स्थित महिला थाने में पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक शिल्पी शुक्ला व काउंसलर श्रीमती नीति गुप्ता द्वारा दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, साझा गृहस्थी में निवास से जुड़े विवाद सहित विभिन्न प्रार्थनापत्रों पर सुनवाई की गई। कुल 13 मामलों में सुलह-समझौते का प्रयास किया गया।
इनमें से:
05 जोड़ों में सफल काउंसलिंग कर विदाई कराई गई, जिससे परिवार टूटने से बच गया।
05 मामलों में पति-पत्नी के बीच अत्यधिक मनमुटाव होने पर उन्हें सोचने के लिए समय दिया गया।
03 मामले न्यायालय में लंबित होने के कारण, पक्षकारों को अदालत में सुलह हेतु सहमति दिलाई गई।
अभियान के दौरान महिला आरक्षी सुमन लता, बबली पवार, ज्योति और सुनीता सहित दोनों पक्षों के परिजन उपस्थित रहे। सभी को मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत महिलाओं के हेल्पलाइन नंबरों एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं—कन्या सुमंगला योजना, सामूहिक विवाह योजना, निराश्रित पेंशन योजना आदि की जानकारी देकर जागरूक किया गया।
महिला थाना टीम की इस पहल को स्थानीय लोगों द्वारा सराहनीय कदम बताया गया, जिसने कई परिवारों को संकट से बाहर निकालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।