सीएचसी में विश्व एड्स दिवस पर गोष्ठी, सही जवाब देने वाले छात्र सम्मानित

पलियाकलां-खीरी। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सोमवार को “परियोजना चित्रांशु समाज कल्याण परिषद” की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जागरूकता रैली एवं गोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सीएचसी अधीक्षक डॉ. भारत सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली में शामिल प्रतिभागियों ने एचआईवी/एड्स से बचाव के संदेश जन-जन तक पहुंचाए।

रैली के बाद सीएचसी परिसर में आयोजित गोष्ठी में इंचार्ज डॉ. भारत सिंह ने विद्यार्थियों और उपस्थित लोगों को एचआईवी/एड्स एवं टीबी के लक्षण, उपचार व बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जागरूकता ही इस गंभीर बीमारी से बचाव का सबसे प्रभावी हथियार है।

गोष्ठी के दौरान छात्रों से एड्स संबंधी सवाल पूछे गए और सही उत्तर देने वाले छात्र-छात्राओं को मंच से सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया। बलदेव वैदिक इंटर कॉलेज के अध्यापक व छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।

कार्यक्रम में अंकित दीक्षित, परियोजना प्रबंधक जितेंद्र सिंह, शालिनी मिश्रा, आकाश दीप शर्मा, डॉ. अंशुल शुक्ला, निधि, सचिन शर्मा, सागर नाग, अनामिका, लवकुश, लक्ष्मी, साहिल, आलोक, किरण एवं बालकुमारी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। क्षेत्र में इस सफल आयोजन की व्यापक सराहना हो रही है।