विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता रैली: डीएम ने दिखाई हरी झंडी, शहर गूंजा संकल्प के नारों से

लखीमपुर खीरी,विश्व एड्स दिवस पर शनिवार को शहर जागरूकता और संकल्प का प्रतीक बन गया। कलेक्ट्रेट परिसर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से हस्ताक्षर अभियान व जागरूकता रैली का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष गुप्ता के साथ हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।

कार्यक्रम की शुरुआत हस्ताक्षर बैनर से हुई, जहां डीएम ने अपना संदेश लिखते हुए कहा कि एड्स को लेकर फैली भ्रांतियाँ समाज के लिए सबसे बड़ी चुनौती हैं। सही जानकारी, जागरूकता और सुरक्षित व्यवहार ही इस बीमारी से बचाव का सबसे प्रभावी मार्ग है। उन्होंने सभी से जागरूक रहने व दूसरों को भी जागरूक करने की अपील की।

रैली में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, स्काउट एंड गाइड, एनसीसी कैडेट्स तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी शामिल हुए। प्रतिभागियों ने हाथों में बैनर व तख्तियां लेकर नारे लगाए—
“एड्स से न डरें—जानें और बचें”, “जागरूक बनें—एड्स मुक्त समाज गढ़ें।”

रैली शहर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरी और लोगों को HIV/एड्स से संबंधित जानकारी देती रही। विद्यार्थियों ने राहगीरों को जागरूकता पंपलेट भी वितरित किए। रैली का समापन सीएमओ कार्यालय में हुआ, जहां डॉ. संतोष गुप्ता ने एड्स से बचाव, संक्रमण के कारणों व रोकथाम संबंधी विस्तृत जानकारी साझा की।

सीएमओ ने बताया कि पूरे दिसंबर माह में जिले में जागरूकता गतिविधियां जारी रहेंगी, जिनमें स्कूलों, कॉलेजों व ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

कार्यक्रम में एसीएमओ डॉ. एस.सी. मिश्र, डॉ. रवि मोहन गुप्ता, डिप्टी डीटीओ डॉ. नवीन गुप्ता, डिप्टी सीएमओ डॉ. लाल जी पासी, डॉ. धनीराम, डीपीएम अनिल यादव, जिला डीपीएम कॉर्डिनेटर रणजीत कुमार, टीबी-एचआईवी कॉर्डिनेटर अनुदीप बर्मा सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।