
अछनेरा। आगरा–अछनेरा मार्ग स्थित गांव थापी में बने क्लार्क्स इन होटल की कमजोर पार्किंग व्यवस्था रविवार रात विवाद का कारण बनी। ग्रामीणों का आरोप है कि होटल में भव्य समारोहों के दौरान पार्किंग प्रबंधन न होने से वाहन सीधे उनके घरों के सामने खड़े कर दिए जाते हैं।
सूत्रों के अनुसार, रविवार रात आयोजित शादी समारोह में बड़ी संख्या में मेहमान पहुंचे और होटल की सीमित पार्किंग क्षमता भरते ही वाहनों को सड़क और गलियों में खड़ा कर दिया गया। इससे गांव की मुख्य सड़क पर जाम और घरों के बाहर असुविधा उत्पन्न हुई।
ग्रामीणों ने जब होटल कर्मचारियों और वाहन चालकों से आपत्ति जताई, तो स्थिति तनावपूर्ण हो गई। सुबह होटल प्रबंधन ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी, और पुलिस पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।
ग्रामीणों का कहना है कि बड़े होटल में पार्किंग व्यवस्था का ध्यान न रखना बार-बार समस्याएं पैदा कर रहा है। उन्होंने प्रशासन से हस्तक्षेप कर उचित सुधार कराने की मांग की है, ताकि गांववासियों का जनजीवन प्रभावित न हो और आपातकाल में रास्ता बंद न हो।