शाहाबाद में बंदरों का आतंक हुआ कम, तीसरे दिन नगर पालिका ने 103 बंदर पकड़कर जंगल में छोड़े

शाहाबाद (हरदोई)। शाहाबाद नगर पालिका परिषद द्वारा लगातार तीन दिनों से चल रहे बंदर पकड़ने के अभियान ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। मंगलवार को अभियान के तीसरे दिन सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक कुल 103 बंदरों को पकड़ा गया। नगर पालिका ने मथुरा से विशेष टीम बुलाकर बंदरों को पकड़वाने का कार्य शुरू किया था।

पिछले कई दिनों से बढ़ते बंदर आतंक के कारण शहरवासी और किसान बेहद परेशान थे। नगर पालिका परिषद से लगातार बंदरों को पकड़वाने की मांग की जा रही थी। इस पर कार्रवाई करते हुए नगरपालिका परिषद ने मथुरा से टीम बुलाई, जो लगातार बंदरों को पकड़ने का कार्य कर रही है।

मंगलवार को पालिका कर्मचारी रंजीत सिंह की देखरेख में टीम ने मोहल्ला चौक में जाल लगाकर 103 बंदरों को पकड़ा। सभी बंदरों को सुरक्षित तरीके से गोला गोकर्णनाथ के जंगलों में छोड़ दिया गया। बंदरों की संख्या कम होने के बाद शहरवासियों ने राहत की सांस ली है और नगर पालिका की कार्रवाई को सराहा है।