
हरदोई/भरखनी-पचदेवरा। ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते साइबर अपराध, महिला उत्पीड़न और अपराध रोकथाम को लेकर मंगलवार को सहायक पुलिस अधीक्षक आलोक राज नारायण ने विवियापुर मंदिर परिसर में चौपाल लगाई। इस दौरान उन्होंने बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों को सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ देकर जागरूक किया।
सीओ ने ग्रामीणों को वुमन पावर लाइन 1090, डायल 112, और अन्य अहम आपातकालीन सेवाओं के उपयोग की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इंटरनेट मीडिया के बढ़ते उपयोग के साथ साइबर सुरक्षा की जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। अनजान नंबरों की कॉल, वीडियो कॉल, या संदिग्ध लिंक खोलने से बचने पर जोर दिया।
उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि—
डिजिटल अरेस्ट वाले कॉल फ़र्जी होते हैं।
किसी भी व्यक्ति के कहने पर मोबाइल में रिमोट एक्सेस ऐप डाउनलोड न करें।
KYC अपडेट के नाम पर OTP या लिंक शेयर न करें।
जागरूकता ही साइबर ठगी से बचने का बड़ा हथियार है।
सीओ ने यह भी कहा कि गांवों में होने वाले छोटे विवाद आपसी सहमति से सुलझा लिए जाएं, जिससे थाने-कचहरी की जरूरत न पड़े। बाद में उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएँ सुनीं। धानीनगला के ग्रामीणों ने पिछले 14 वर्षों से चौकीदार न होने की समस्या बताकर नई नियुक्ति की मांग की।
चौपाल में जैनेन्द्र प्रताप सिंह, लल्ला प्रधान, आशीष मिश्रा, महेंद्र सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण, महिलाएँ और पुरुष उपस्थित रहे।