पत्रकार के घर पर दबंगों का हमला, तोड़फोड़ और गाली–गलौज से हड़कंप; एसपी से शिकायत पर मुकदमा दर्ज के निर्देश

बाराबंकी। कोतवाली नगर क्षेत्र में सोमवार देर शाम दबंगों ने एक पत्रकार के घर पर धावा बोलकर जमकर उत्पात मचाया। आरोप है कि दबंगों ने दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया, पत्थरबाजी की तथा घर के सदस्यों को गालियां दीं। पीड़ित पत्रकार रंजीत गुप्ता ने तत्काल फोन पर कोतवाली प्रभारी को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन खानापूर्ति कर बिना कार्रवाई लौट गई।

मंगलवार सुबह ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के जिलाध्यक्ष संतोष शुक्ला अपने सहयोगी पदाधिकारियों—अंकित मिश्रा, श्रीनिवास त्रिपाठी, आसिफ हुसैन, उमेश चंद्र श्रीवास्तव—के साथ पीड़ित पत्रकार को लेकर एसपी अर्पित विजयवर्गीय से मिले और पूरी घटना की शिकायत की। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चौकी प्रभारी को फटकार लगाई और तत्काल मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए।

घटना ऐसे हुई—
मोहल्ला शिवपुरी निवासी रंजीत गुप्ता, जो राजधानी से प्रकाशित एक हिंदी दैनिक के जिला संवाददाता हैं, शाम करीब 6 बजे कार्यालय में थे, तभी उनके घर पर मोहल्ले के दबंगों ने हमला कर दिया। लौटने पर उन्होंने देखा कि जेल चौकी प्रभारी संजय यादव अपने दो सहयोगियों के साथ मौके पर मौजूद थे, जबकि दो दबंग वहां खड़े होकर बेखौफ दबंगई दिखा रहे थे। चौकी प्रभारी के सामने ही उन्होंने कहा—“हाँ, हमने तोड़फोड़ की है, आगे भी करेंगे।” इसके बावजूद पुलिस बिना कार्रवाई के लौट गई।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पत्रकारों में आक्रोश फैल गया। अगले दिन एसपी से शिकायत के बाद कोतवाली नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हमले की वजह—
पीड़ित पत्रकार रंजीत गुप्ता के मुताबिक, दबंग कटिया लगाकर बिजली चोरी करते थे। हाल ही में बिजली विभाग की टीम ने छापेमारी कर उन्हें रंगे हाथों पकड़ा था और मुकदमा दर्ज किया था। दबंगों को शक था कि शिकायत उनके घर में किराए पर रहने वाली युवती ने की है। इसी शक में उन्होंने पत्रकार के घर पर हमला बोला।

जेल चौकी प्रभारी संजय यादव ने कहा कि मुकदमा दर्ज किया जा चुका है और जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।