लोकतंत्र के असली चौकीदार… लखीमपुर में बीएलओ को मिला सम्मान

लखीमपुर खीरी, 02 दिसंबर। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बीएलओ को जिलेभर में सम्मानित किया गया। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के निर्देश पर सभी तहसीलों में सम्मान समारोह आयोजित हुए, जिनमें ग्राम गलियों व घर-घर जाकर मतदाता सत्यापन करने वाले कर्मठ बीएलओ को लोकतंत्र का मजबूत आधार बताया गया। जिले की आठों विधानसभा क्षेत्रों से तीन-तीन बीएलओ का चयन कर उन्हें प्रशस्ति पत्र, शॉल व उपहार देकर सम्मानित किया गया।

लखीमपुर व श्रीनगर विधानसभा में एसडीएमों ने छह बीएलओ को सम्मानित किया। लखीमपुर में पूनम अवस्थी (बूथ 365), बल सिंह यादव (बूथ 309) और अमित कुमार तिवारी (बूथ 380) को सम्मान मिला। वहीं श्रीनगर में एसडीएम अर्चना ओझा ने श्वेता मिश्रा (बूथ 104), सुनील कुमार (बूथ 105) और पदमा पांडे (बूथ 106) को सम्मानित किया।

मोहम्मदी विधानसभा क्षेत्र में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम ने बूथ 125 की श्रीमती सोनिया, बूथ 209 के आमिर खान और बूथ 11 के सरनाम सिंह को उत्कृष्ट मैपिंग व शत-प्रतिशत SIR कार्य के लिए सम्मानित किया।

गोला गोकर्णनाथ में एसडीएम प्रतीक्षा त्रिपाठी ने सोमवारी लाल, मनीषा देवी और हसीब खां को सम्मानित किया। धौरहरा में पवन कुमार (बूथ 12), शैलेन्द्र कुमार (बूथ 159) और पंकज कुमार (बूथ 200) को सम्मान मिला।
कस्ता विधानसभा में एसडीएम मधुसूदन गुप्ता ने राजेश कुमार (बूथ 186), फिरोज अख्तर खान (बूथ 200) और अब्दुल सत्तार खां (बूथ 201) को सम्मान पत्र प्रदान किया।
पलिया तहसील में भी बीएलओ राजमती (बूथ 10), रामफूल राना (बूथ 29) और सावित्री राना (बूथ 32) को उनकी उत्कृष्ट कार्यप्रणाली पर सम्मानित किया गया।