एसपी ने किया अमांपुर थाने का औचक निरीक्षण, फ्लैग मार्च कर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश

कासगंज। पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा ने अमांपुर थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान थाना कार्यालय, अभिलेख, जनसुनवाई, साइबर, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, शस्त्रागार व थाना परिसर का बारीकी से जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान एसपी अंकिता शर्मा ने पुलिस कर्मियों को अभिलेख अद्यावधिक रखने और कार्य में तत्पर रहने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही अमांपुर क्षेत्र में पैदल फ्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था और कानून-व्यवस्था बनाए रखने का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया।

इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सहावर शाहिदा नसरीन और थानाध्यक्ष अमांपुर दिनेश सिंह भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने पूरे थाने के कामकाज और सुरक्षा प्रबंधों का अवलोकन कर आवश्यक सुधारात्मक निर्देश दिए।