
लखनऊ के जानकीपुरम इलाके में सोमवार की सुबह एक ऐसी घटना सामने आई जिसने पूरे क्षेत्र को दहशत में डाल दिया। थाना जानकीपुरम क्षेत्र स्थित एक मकान में 74 वर्षीय महिला मृत अवस्था में मिलीं। घर का हाल देखकर साफ संकेत मिलता है कि पहले लूटपाट हुई और उसके बाद महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई।
स्थानीय लोगों के अनुसार, सुबह जब दरवाज़ा काफी देर तक नहीं खुला तो संदेह हुआ। बाद में जब घर के अंदर देखा गया तो सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था। वहीं महिला के गले पर गंभीर चोटों के निशान मिले, जिससे साफ जाहिर है कि लुटेरों ने वारदात को अंजाम देने के बाद उनकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए।

सूचना मिलते ही जानकीपुरम पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल को सील कर जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि अपराधियों के भागने की दिशा और पहचान का सुराग मिल सके।
मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला लूट के बाद हत्या का प्रतीत होता है। टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, ताकि मौत के कारणों की स्पष्ट पुष्टि की जा सके।
घटना के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। आसपास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है, ताकि किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिल सके। इस वारदात ने पूरे क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है।
पुलिस ने आश्वासन दिया है कि हत्यारों की तलाश तेज़ी से की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।