आर्थिक तंगी से टूटे शिक्षामित्र ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या


पडरौना, कुशीनगर।
अहिरौली थाना क्षेत्र के ग्रामसभा बलूआ निवासी 44 वर्षीय शिक्षामित्र अश्विनी मिश्रा ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर बुधवार सुबह पडरौना के बौली चौराहे के पास रेलवे लाइन पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। वह विशुनपुरा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय पखनहां में कार्यरत थे।

लंबे समय से मानदेय को लेकर अनिश्चितता और आर्थिक संकट झेल रहे अश्विनी मिश्रा मानसिक रूप से बेहद टूट चुके थे। अपने परिचितों और सहकर्मियों को वह सोशल मीडिया पर कई दिनों से आर्थिक तंगी का जिक्र करते हुए जीवन से निराशा व्यक्त कर रहे थे। जिले के शिक्षामित्रों के एक ग्रुप ‘खास खबर’ में भी उन्होंने कुछ नाम लिखकर संदेश छोड़ा था कि उनकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब है और उनकी मौत के बाद परिवार का सहारा बनने की अपील की थी।

बुधवार सुबह 7:48 पर उन्होंने सोशल मीडिया पर अंतिम संदेश पोस्ट किया—“मैं जिंदगी से हार चुका हूँ। आप लोगों से बिनती है कि मेरे परिवार का सहयोग करें और मेरे अंतिम संस्कार में शामिल हों।” इसके तुरंत बाद उनके एक साथी ने उन्हें फैसले पर पुनर्विचार करने और परिवार व बच्चों के बारे में सोचने की सलाह दी, लेकिन अश्विनी मिश्रा अपने कदम से पीछे नहीं हटे और कुछ ही देर बाद उन्होंने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी।

अश्विनी मिश्रा अपने पीछे 14 वर्ष का बेटा और 10 वर्ष की बेटी छोड़ गए हैं। उनकी मौत से जिले के शिक्षामित्रों और परिचितों में गहरा शोक व्याप्त है।