
गोंडा।के.सी.आई.टी. पब्लिक स्कूल का बारहवां वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम सदर अशोक कुमार गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर साइबर क्राइम टीम के सीओ सिटी आनंद कुमार राय, साइबर प्रभारी संजय गुप्ता और हरिओम टंडन ने छात्रों और अभिभावकों को साइबर अपराध से बचाव के तरीके बताए।
टीम ने ऑनलाइन ठगी की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताते हुए किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी होने पर तुरंत 1930 नंबर पर शिकायत दर्ज करने की बात कही। साथ ही बच्चों को अत्यधिक मोबाइल उपयोग से दूर रहने की सलाह दी।
कार्यक्रम में ताइक्वांडो प्रदर्शन, फास्ट फूड से बचाव, महिला सशक्तिकरण, आरेशन सिंदूर, फैमिली थीम, यूनिटी थीम, संभा महाराज नाटक, इंडियन फार्मर एवं सोल्जर थीम, भारत दर्शन सहित विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां विद्यार्थियों ने दीं।
विद्यालय प्रबंधक कमलेश पटेल ने प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि जल्द ही विद्यालय को नया खेल मैदान मिलने वाला है।
एसडीएम सदर ने एसआईआर के महत्व पर विस्तार से जानकारी देते हुए शीघ्र फॉर्म भरने और जमा करने की अपील की।
मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश और समाज कल्याण अधिकारी एसपी सिंह ने कहा कि बच्चे किसी भी भवन की नींव की तरह होते हैं—नींव जितनी मजबूत होगी, भविष्य उतना ही सशक्त होगा। अभिभावकों से आग्रह किया गया कि बच्चों की रुचि के अनुसार उन्हें आगे बढ़ने दें।
कार्यक्रम में एक दर्जन पत्रकारों, विभिन्न स्कूलों के प्रबंधकों और अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय प्रबंधक कमलेश पटेल और प्राचार्य अंकिता श्रीवास्तव द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को शील्ड और मेडल देकर सम्मानित किया गया। वहीं एसडीएम, सीओ सिटी, मुख्य राजस्व अधिकारी और समाज कल्याण अधिकारी को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र भेंट किए गए।