
कसया, कुशीनगर। एनएच-28 पर स्थित पकवाइनार चौराहे पर बुधवार को तेज रफ्तार डम्पर की अनियंत्रित टक्कर से बड़ा सड़क हादसा हो गया। बुजुर्ग साइकिलसवार को बचाने के प्रयास में डम्पर डिवाइडर पार कर दूसरे लेन में घुस गया और सामने से आ रहे कंटेनर ट्रक से भीषण टक्कर हो गई। कंटेनर ट्रक सड़क पर पलट गया, जबकि इसकी चपेट में आए ट्रैक्टर-ट्राली, दो बाइक और एक ई-रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गए।
हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को कसया सीएचसी से मेडिकल कॉलेज रवींद्र नगर रेफर किया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डम्पर की चपेट में आए ई-रिक्शा एवं बाइक सवारों को गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद नेशनल हाईवे घंटों बाधित रहा। पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद सड़क किनारे वाहनों को हटाकर आवागमन बहाल कराया।
मृतकों की पहचान
केशव राजभर (21) निवासी सहोदर पट्टी, रामपुर कारखाना, देवरिया
रामविलास (58) निवासी परासखाड़, कुशीनगर
एक अज्ञात व्यक्ति
गंभीर रूप से घायल
अजय सिंह (46) निवासी श्यामपुर हतवा, कसया
चंदन कुमार (25) निवासी सहोदर पट्टी, थाना महुआ डीह
शिवकुमारी (42) पत्नी विजय प्रसाद, भैंसहा पकड़िहवा
लक्ष्मी (16) पुत्री हरिराम, पकवा इनार
काजल सिंह (16) पुत्री उपेंद्र, पकवा इनार
राम सिंह (40) निवासी जालौन, ट्रेलर चालक का साथी
डम्पर चालक कांता प्रसाद
ट्रेलर चालक और उसके सहयोगी डम्पर की ड्राइविंग सीट के पास फंस गए थे, जिन्हें पुलिस और स्थानीय लोगों ने काफी प्रयासों के बाद बाहर निकाला।
कसया एसओ अभिनव मिश्रा ने बताया कि हादसे में तीन की मौत और आठ घायलों की पुष्टि हुई है। पुलिस द्वारा आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।