उत्तर प्रदेश प्रमुख सचिव गृह ने 77वें RR बैच के प्रशिक्षु IPS अधिकारियों से की मुलाकात

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह, IAS संजय प्रसाद ने लोकभवन में 77वें RR बैच के 23 प्रशिक्षु IPS अधिकारियों से भेंट की। इस अवसर पर ADG प्रशिक्षण IPS बी.डी. पालसन, विशेष सचिव गृह IAS राकेश कुमार मालपानी, IAS महेन्द्र सिंह, और IAS मंजूलता सिंह भी उपस्थित रहे।

मुलाकात में शामिल प्रशिक्षु IPS अधिकारियों में शामिल थे:
IPS अभय राजेन्द्र, IPS अंजना दहिया, IPS अंकित बंसल, IPS बजरंग प्रसाद, IPS दिक्षा भोरिया, IPS दिनेश गोदारा, IPS ईश्वर लाल गुज्जर, IPS सुमेधा मिलिंद, IPS जयबिन्द कुमार गुप्ता, IPS कनिष्क आर. जामकर, IPS मानशी, IPS मोहम्मद आफताब आलम, IPS प्रदीप कुमार, IPS प्रेमसुख दरिया, IPS एस. दीप्ती चौहान, IPS समयक चौधरी, IPS संचित शर्मा, IPS सारिका चौधरी, IPS श्लोक गौतम, IPS सृष्टि जैन, IPS शुभम जैन, IPS सिमरन सिंह, और IPS विनय कुमार यादव।

इस मुलाकात का उद्देश्य प्रशिक्षु अधिकारियों को राज्य की कार्यप्रणाली, प्रशासनिक नीतियां और गृह विभाग के महत्व से अवगत कराना था। अधिकारियों ने प्रशिक्षुओं को आगामी चुनौतियों और जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।