
किरावली। फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र के किरावली मिनी स्टेडियम में 2-3 दिसंबर को आयोजित दो दिवसीय विधायक खेल स्पर्धा का समापन हुआ। इस स्पर्धा में सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग के करीब 800 बालक-बालिकाओं ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर हिस्सा लिया।
पहले दिन एथलेटिक्स, वॉलीबॉल और कबड्डी में खिलाड़ियों ने दम दिखाया, वहीं दूसरे दिन कुश्ती और भारोत्तोलन के मुकाबलों ने दर्शकों को रोमांचित किया।
समापन समारोह में विधायक चौधरी बाबूलाल ने विजेताओं को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जिले में पहली बार विधानसभा स्तर पर यह स्पर्धा आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभाओं को बड़े मंच तक पहुंचाना है।
चौधरी बाबूलाल ने आगे कहा कि हर खिलाड़ी को आगे का अवसर मिलेगा, मिनी स्टेडियम को पूर्ण स्टेडियम का दर्जा देकर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी तथा प्रशिक्षक भी नियुक्त किए जाएंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए इस तरह की स्पर्धाएं नियमित रूप से आयोजित होंगी, जिससे युवा राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन कर सकें।