
मथुरा। आगामी 28 दिसंबर को सवर्ण समाज द्वारा गोवर्धन के डीग अड्डा स्थित राधाकृष्ण गार्डन में महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। इस महापंचायत में सवर्ण समाज के संगठन एससी-एसटी एक्ट के विरोध और ईडब्ल्यूएस को पूर्ण रूप से लागू करने की मांग को लेकर हुंकार भरेंगे।
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के मंडी चौराहा स्थित कार्यालय पर संगठनों द्वारा महापंचायत की रूपरेखा तैयार की गई। जिलाध्यक्ष ठाकुर कन्हैया सिंह (एडवोकेट) ने बताया कि एससी-एसटी एक्ट में बदलाव और सवर्ण समाज के लिए ईडब्ल्यूएस को पूरी तरह लागू करने की मांग को लेकर 28 दिसंबर को यह महापंचायत आयोजित की जा रही है। इसका नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह रघुवंशी करेंगे।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष सुजान सिंह ने बताया कि महापंचायत को लेकर 14 दिसंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी, जिसमें पूरी जानकारी साझा की जाएगी। इस अवसर पर अर्जुन सिंह, नरेश राजावत, महावीर प्रधान, छीतर सिंह, उमेश सिंह, प्रमोद कुमार, कल्याण सिंह सहित अन्य नेता उपस्थित रहेंगे।