डीसीपी ने दो थानों का निरीक्षण कर महिला सुरक्षा को दी सर्वोच्च प्राथमिकता

फतेहाबाद। शासन की महत्वाकांक्षी मिशन शक्ति अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से बुधवार को पुलिस उपायुक्त पूर्वी अभिषेक अग्रवाल ने थाना डौकी और थाना बमरौली कटारा का निरीक्षण किया। उन्होंने दोनों थानों में स्थापित मिशन शक्ति केन्द्रों की कार्यप्रणाली, अभिलेखों का रखरखाव, महिला हेल्पडेस्क की सक्रियता और महिला सुरक्षा से संबंधित सभी व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान डीसीपी अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि मिशन शक्ति सरकार की अत्यंत महत्वपूर्ण पहल है, जिसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा, सम्मान और त्वरित न्याय उपलब्ध कराना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि महिला संबंधित प्रत्येक शिकायत को संवेदनशीलता के साथ सुना जाए और उसमें तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। पीड़ित महिलाओं में पुलिस के प्रति भरोसा कायम रखना ही अभियान की सफलता का आधार है।

डीसीपी ने महिला पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि थानों में मिशन शक्ति डेस्क पर तैनात होकर पीड़ित महिलाओं और बालिकाओं की समस्याओं को तत्परता से सुनें और शिकायत मिलते ही प्रभावी कदम उठाएं। उन्होंने क्षेत्र में स्कूल, कॉलेज, बाजार और सार्वजनिक स्थलों पर नियमित गश्त बढ़ाने और एंटी-रोमियो स्क्वाड को निरंतर सक्रिय रखने पर जोर दिया।

साथ ही डीसीपी ने मिशन शक्ति, यूपी–112 और महिला हेल्पलाइन 1090 के बारे में आमजन में जागरूकता फैलाने, महिलाओं-बालिकाओं के साथ संवाद, चौपाल और जागरूकता कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने थानों में महिला–अनुकूल वातावरण विकसित करने, स्वच्छता बनाए रखने, रिकॉर्ड अपडेट रखने और समग्र व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने पर भी विशेष ध्यान देने को कहा।

डीसीपी ने स्पष्ट किया कि महिला सुरक्षा सुनिश्चित करना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है और इस दिशा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।