
फतेहाबाद। फतेहाबाद विकासखंड के ग्राम सचिव तीसरे दिन भी सत्याग्रह आंदोलन जारी रखे हुए हैं। सचिवों ने विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर अपनी पीड़ा और समस्याओं को उजागर किया, लेकिन इसके बावजूद सभी सरकारी कार्य पूरी निष्ठा के साथ संपन्न किए।
सचिवों का कहना है कि अधिकारियों द्वारा कई कार्यों को 24 घंटे के भीतर निपटाने के आदेश दिए जाते हैं, जबकि उन्हें इसके लिए पर्याप्त यात्रा भत्ता (टीए) नहीं दिया जाता। वर्तमान में उन्हें मात्र 200 रुपए प्रति माह टीए मिलता है, जो दूर-दराज के गांवों में सरकारी योजनाओं का कार्यान्वयन करने के लिए पर्याप्त नहीं है।
सचिवों ने बताया कि विभागीय कार्य इतने अधिक हैं कि सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक लगातार काम करने के बावजूद कार्य पूर्ण करना मुश्किल हो जाता है। इसके अतिरिक्त अन्य विभागों के कार्य भी जबरन थोपे जाने से कार्यभार असहनीय हो गया है, जिससे उनका मानसिक तनाव बढ़ गया है।
सत्याग्रह के दौरान सहायक विकास अधिकारी एवं संरक्षक महेंद्र पाल सिंह, ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिला मंत्री हर्षवर्धन, प्रशांत, राहुल परिहार, संदीप कुमार, रितु यादव, हरिश्चंद्र और कमल सिंह सहित कई कर्मी उपस्थित रहे और सचिवों का समर्थन किया।