अछनेरा में अवैध खनन माफिया पर नकेल कसी, सूचना मिलते ही जेसीबी-डंफर फरार

अछनेरा। ग्राम रायभा के पास बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध खनन पर कार्रवाई के लिए मंगलवार देर रात नायब तहसीलदार राजपाल सिंह और चौकी प्रभारी कुकथला की टीम मौके पर पहुँची। जानकारी मिलते ही खनन माफिया जेसीबी, डंफर और ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ फरार हो गए। अधिकारियों को केवल एक मिट्टी भरने वाली मशीन बरामद हुई, जिसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।

थाना अछनेरा क्षेत्र के कचौरा, रायभा, फतेहपुरा, नागर और सांथा सहित गांवों में लंबे समय से अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थीं। रात के समय बड़ी संख्या में डंफर और ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से मिट्टी की निकासी की पुष्टि हुई है।

उपजिलाधिकारी नीलम तिवारी के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में कई खेतों में गहरे गड्ढे अवैध खनन के सबूत के रूप में सामने आए। नायब तहसीलदार राजपाल सिंह ने थानाध्यक्ष को स्पष्ट निर्देश दिए कि क्षेत्र में किसी भी कीमत पर अवैध खनन न होने दिया जाए और खनन करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

नायब तहसीलदार राजपाल सिंह का कहना है:
“शिकायत मिलने पर तत्काल छापा मारा गया, जिसमें एक मशीन को मौके से जब्त किया गया है, जबकि दर्जनों वाहन सूचना लीक होने के कारण फरार हो गए।”