नवनीत सहगल ने प्रसार भारती के चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा

लखनऊ। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी (सेवानिवृत्त) नवनीत सहगल ने प्रसार भारती के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है। उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी नवनीत सहगल को पिछले साल 16 मार्च को चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया गया था।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने उनके इस्तीफे को प्रसार भारती अधिनियम, 1990 की धारा 7(6) के तहत स्वीकार कर लिया और उन्हें तत्काल प्रभाव से पद से मुक्त कर दिया।

1988 बैच के आईएएस अधिकारी सहगल ने 35 वर्षों से अधिक प्रशासनिक सेवा में कार्य किया और उत्तर प्रदेश कैडर से हैं। उन्होंने 2 दिसंबर को अपना इस्तीफा सौंपा। फिलहाल सूत्रों की माने तो उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।

वहीं मंत्रालय द्वारा इस्तीफा स्वीकार किए जाने के बावजूद ना सहगल की ओर से कोई सार्वजनिक बयान आया है और ना ही प्रसार भारती ने कारण स्पष्ट किया है। अंदरखाने में यह नई चर्चा का विषय है कि क्या यह इस्तीफा व्यक्तिगत कारणों से हुआ है या संगठन के भीतर किसी असहमति या दबाव का परिणाम है।

फिलहाल अमर भारती इस मामले पर नज़र रखेगा और आधिकारिक बयान आते ही अपडेट प्रकाशित करेगा।