
रिपोर्ट– बोबी ठाकुर | लोकेशन– कासगंज
कासगंज। जनपद कासगंज के सोरो रोड स्थित बारह पत्थर मैदान में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह उस समय चर्चा का विषय बन गया जब कार्यक्रम के आमंत्रण कार्ड पर किसी भी जनप्रतिनिधि का नाम नहीं छपा। कार्ड पर सांसद, विधायक, एमएलसी और पार्टी के जिलाध्यक्ष का नाम न होने के कारण सभी जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम से दूरी बना ली, जिसे लेकर पूरे जिले में तरह-तरह की चर्चाएँ चल रही हैं।

बारह पत्थर मैदान में आयोजित इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम के लिए छपे कार्ड में सांसद देवेश शाक्य, सदर विधायक देवेन्द्र सिंह राजपूत, अमापुर विधायक हरिओम वर्मा, एमएलसी रजनीकांत माहेश्वरी और पार्टी के जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा का नाम उल्लेखित नहीं था। स्थानीय स्तर पर आम चर्चा है कि इसी वजह से कोई भी जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में शामिल नहीं हुआ। एक भाजपा नेता ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि सरकार के कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों का नाम कार्ड पर न होना खेद का विषय है और यह स्थिति स्वाभाविक रूप से असहज करने वाली है।
यह पूरी स्थिति तब और दिलचस्प हो गई जब कार्ड में नाम न होने के बावजूद जिला पंचायत अध्यक्ष रतनेश कश्यप सामूहिक विवाह समारोह में पहुँचीं। भाजपा के अन्य जनप्रतिनिधियों तथा जिलाध्यक्ष के कार्यक्रम से अनुपस्थित रहने के बीच उनका पहुँचना जिले में नई चर्चा का कारण बना हुआ है।
मुख्य विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह से फोन पर इस संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कार्ड में किसी का नाम अंकित नहीं है, लेकिन सामूहिक विवाह समारोह में लगे बैनरों पर सभी जनप्रतिनिधियों के नाम स्पष्ट रूप से लिखे हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से किसी तरह की अनदेखी नहीं की गई है और सभी औपचारिकताएँ नियमानुसार पूरी की गई हैं।