
गोंडा।जिले के करनैलगंज में गुरुवार की सुबह सदिंग्ध परिस्थितियों में 45 वर्षीय एक व्यक्ति का कुएं में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएँ से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए गोंडा भेजा।
मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। मृतक अकबर अली उर्फ चौधरी (45) पुत्र मोहर्रम अली करनैलगंज के मोहल्ला बमपुलुल के निवासी थे। उनका शव खैरुद्दीन शाह कब्रिस्तान के पीछे कुएँ में पाया गया।
परिजनों के अनुसार अकबर अली की किसी से कोई रंजिश नहीं थी, फिर भी उन्होंने अपनी हत्या का आरोप पुलिस को तहरीर में दिया है।
पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह कहा जा सकेगा कि यह हत्या है या आत्महत्या।