एसआईआर से मत घबरायें मतदाता: गोप

फतेहपुर, बाराबंकी।
गुरुवार को नगर पंचायत फतेहपुर के चेयरमैन मो. इरशाद अहमद कमर द्वारा एसआईआर (Special Summary Revision) को लेकर जागरुकता अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सपा के राष्ट्रीय सचिव अरविंद सिंह गोप, जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इस अवसर पर बोलते हुए राष्ट्रीय सचिव अरविंद सिंह गोप ने मतदाताओं को भरोसा दिलाते हुए कहा कि किसी का भी वोट अनावश्यक रूप से काटा नहीं जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि केवल उन मतदाताओं का नाम हटाया जाएगा जिनका निधन हो गया हो, जो दो जगह पर वोट कर रहे हों या अपने स्थान से स्थानांतरित हो गए हों। जिन लोगों का नाम 2003 की वोटर लिस्ट में है या उनके परिवार के सदस्य का नाम है और 2025 की लिस्ट में भी नाम मौजूद है, उनका नाम नहीं कटेगा।

गोप ने आगे कहा कि जिन लोगों ने अपनी उम्र 18 वर्ष पूरी कर ली है, उनका नाम फॉर्म 6 के माध्यम से जोड़ा जाएगा। साथ ही, जिन लोगों का नाम 2025 की सूची में नहीं है और उनके पास सभी दस्तावेज मौजूद हैं, उनके वोट भी बढ़ाए जाएंगे। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि किसी भी अफवाह से प्रभावित न हों और फॉर्म भरकर समय पर जमा करें।

उन्होंने यह भी कहा कि यदि फॉर्म भरने में कोई परेशानी आती है तो नगर पंचायत अध्यक्ष कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। चेयरमैन साहब ने कार्यालय खोला हुआ है और वे सभी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करेंगे।

इससे पूर्व, प्रदेश सचिव अरविंद सिंह गोप जब चेयरमैन के आवास पहुंचे तो उन्हें इरशाद अहमद कमर ने जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, अजय वर्मा बबलू, नसीम कीर्ति, हशमत अली गुड्डू, बलराम सिंह, जफरुल इस्लाम सहित कई लोग उपस्थित रहे।