
मैनपुरी/भोगांव।
नगर से गुजरने वाले कानपुर-दिल्ली हाइवे में निर्माण के पाँच साल भी पूरे नहीं हुए, और अभी से हाइवे में दरारें देखने को मिल रही हैं। ग्राम परतापुर के समीप अंडरपास के पास हाइवे की पट्टियों में गहरी दरारें आ गई हैं, जिससे कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है।
हाइवे बनने के बाद से ही कई स्थानों पर गड्ढे और दरारें होना आम बात बन गई है। हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के जिम्मेदार अधिकारी अक्सर अलीगढ़ में बैठकर कार्यों की इतिश्री कर लेते हैं और स्थानीय समस्या की तरफ ध्यान नहीं देते।
विगत दिनों नगर के समीप परतापुर ग्राम के अंडरव्रिज के पास लगी पट्टियों में मोटी दरार आ गई और एक बड़ा हिस्सा एक तरफ झुक गया। अंडरव्रिज के नीचे से प्रतिदिन हजारों लोग अपने घरों की ओर गुजरते हैं। अचानक आई यह दरार गंभीर हादसे की चेतावनी दे रही है।
स्थानीय लोगों ने कहा कि जल्द ही अगर इस पर कार्रवाई नहीं हुई तो किसी भी समय बड़ा दुर्घटना हो सकता है।