मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान युवाओं के सपनों को कर रही साकार, अब युवा रोजगार देने वाला बनेगा – जिलाधिकारी

मैनपुरी।जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, प्रधानमंत्री स्व:निधि, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूह के लाभार्थियों को भारतीय स्टेट बैंक द्वारा आयोजित ऋण वितरण शिविर में 72 लाभार्थियों को 01 करोड़ 93 लाख रुपये के ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए।

जिलाधिकारी अंजनी कुमार ने कहा कि आज कई शिक्षित युवा और समूह की महिलाएं स्वतः रोजगार स्थापित कर देश के विकास में योगदान देंगी। उन्होंने कहा कि अब युवा नौकरी की तलाश में समय बर्बाद नहीं करेंगे बल्कि स्वयं रोजगार स्थापित कर अन्य युवाओं को भी रोजगार उपलब्ध कराएंगे। उद्यमिता के माध्यम से जीवन में नए आयाम स्थापित किए जाएंगे और महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त और स्वावलंबी बनेंगी।

जिलाधिकारी ने उपस्थित लाभार्थियों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि नए उद्योगों की स्थापना के दौरान मेहनत, लगन और समय पर ऋण अदायगी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों की प्रशंसा की, जिन्होंने शासन की जन-कल्याणकारी योजनाओं में समय पर ऋण वितरण सुनिश्चित किया।

ऋण वितरण की प्रमुख जानकारी:

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना: स्वाति – 8 लाख, विशाल एग्रो फील्ड – 4.37 लाख, प्रेरणा सक्सेना – 4.25 लाख, विकास कुमार – 3.60 लाख, हनी यादव, सुनील कुमार – 3.15 लाख प्रत्येक, अमरपाल – 3.55 लाख, गोपाल – 4.36 लाख, अनूप कुमार – 3.50 लाख, और अन्य लाभार्थियों को 1.31 लाख से 4.25 लाख रुपये तक ऋण प्रदान।

प्रधानमंत्री स्व:निधि योजना: रविन्द्र भाटिया, मिथलेश कुमार, नीरज कुमार – 50 हजार, मो. राशिद – 45 हजार, शाइजल, प्रदीप कुमार, सुखवीर सिंह आदि – 15 हजार प्रत्येक।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना: जगन्नाथ प्रसाद – 6 लाख, राजेश यादव – 5 लाख।

स्वयं सहायता समूह: शिव महिला समूह, सरस्वती मॉ महिला समूह – 6 लाख, तुलसी महिला समूह – 5 लाख, राधारानी महिला समूह – 3 लाख, अन्य महिला समूह – 1.50 लाख प्रत्येक।

कार्यक्रम में महाप्रबंधक बागेन्द्र कुमार, उप महाप्रबंधक संजय कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक किशोर कुमार सहित बैंक के शाखा प्रबंधक, सूचना विभाग से अब्दुल जहीन और अन्य लाभार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मनोज सिंह ने किया।

जिलाधिकारी अंजनी कुमार ने लाभार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे मेहनत और लगन से अपने व्यवसाय को विकसित करें और समय पर बैंक का ऋण अदायगी कर उद्योग स्थापित कर स्वावलंबी बनें।