ऑनलाइन हाज़िरी के विरोध में ग्राम सेवकों का प्रदर्शन, काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

मोहम्मदी। ब्लॉक मुख्यालय पर सोमवार को ग्राम विकास अधिकारियों ने ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली के विरोध में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी अधिकारियों ने अपनी समस्याओं और मांगों को लेकर 10 सूत्रीय मांग पत्र वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा है।

पंचायती अधिकारी संघ एवं ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों—सौरभ प्रकाश सिंह, मोहित मिश्रा, धीरज राणा, राहुल राज, रोली शुक्ला, महिमा गुप्ता, सौरभ चौधरी सहित सभी ग्राम विकास अधिकारियों ने संयुक्त रूप से यह मांग पत्र मुख्य सचिव पंचायती राज, प्रमुख सचिव ग्राम विकास, आयुक्त ग्राम विकास और निदेशक पंचायती राज को संबोधित किया है।

अधिकारियों का कहना है कि उन्हें शासकीय दायित्वों के अलावा व्यवस्था प्रबंधन, आवारा पशु पकड़वाने, समय-समय पर अन्य विभागीय कार्यों, तथा कई ग्राम सभाओं का कार्यभार सौंप दिया जाता है। कार्यभार अत्यधिक होने से ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने की प्रक्रिया अव्यावहारिक और असंभव है। इसलिए इसे तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाए।

प्रदर्शनकारी अधिकारियों ने कहा कि धरना स्थल पर बैठकर विरोध जताने के कारण ग्राम पंचायत स्तर पर कई विकास कार्य बाधित हो गए हैं, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।