टोरेंट पावर की मनमानी के विरोध में भाकियू का हंगामा, जिलाध्यक्ष राजवीर लवानिया के हस्तक्षेप पर जुड़े किसानों के कटे तार

फतेहाबाद।
टोरेंट पावर की टीम शुक्रवार दोपहर बमरौली कटारा में अचानक कई किसानों के ट्यूबवेल कनेक्शनों को काटने पहुंच गई। बिना किसी पूर्व सूचना के टीम द्वारा 11 केवी लाइन के विद्युत तार उतारने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। किसानों ने आरोप लगाया कि टोरेंट कर्मियों ने न सिर्फ तार काटे, बल्कि विरोध करने पर अभद्रता भी की।

मामले की जानकारी मिलते ही भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) टिकैत गुट के जिलाध्यक्ष राजवीर लवानिया मौके पर पहुंचे। उन्होंने टोरेंट टीम को कड़ी आपत्ति जताई और तत्काल तार जोड़ने के निर्देश दिए। जब कर्मचारी तार लेकर जाने लगे, तो लवानिया किसानों के साथ मौके पर धरने पर बैठ गए। देखते ही देखते दर्जनों किसान एकत्र हो गए, जिससे हालात तनावपूर्ण हो गए।

सूचना पाकर बमरौली कटारा पुलिस मौके पर पहुंची। स्थिति को समझते हुए थानाध्यक्ष ने टोरेंट टीम को फटकार लगाई और किसानों की कटी हुई लाइन तुरंत जुड़वाई। इसके बाद किसानों में आक्रोश देखते हुए टोरेंट टीम को बैकफुट पर आना पड़ा।

किसानों का कहना है कि इस समय आलू की फसल संवेदनशील अवस्था में है और बिजली कटने से फसल सूखने का खतरा है। ऐसे में टोरेंट पावर द्वारा बिना कारण कार्रवाई करना किसानों का दमन है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

मौके पर हरि बाबा, विजेंद्र सिंह, गुड्डू खलीफा, राजू तिवारी, सुरेंद्र कटारा, प्रेम नगाइच, गोविंद कटारा, उमेश शर्मा, गिरीश मुंशी, अखिलेश कटारा, मुन्नालाल कटारा सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि ऐसी मनमानी बंद नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा।