
हरदोई। माधौगंज में माय भारत के तत्वावधान में स्वस्थ राष्ट्र – समृद्ध राष्ट्र थीम के अंतर्गत ब्लॉक क्लस्टर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन एल.एस. पब्लिक स्कूल के खेल मैदान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख रमेश वर्मा उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रदीप कुमार सिंह थे।
जिला युवा अधिकारी प्रतिमा वर्मा ने खेलों के महत्व तथा थीम पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए युवाओं को खेलों के माध्यम से अनुशासन, स्वास्थ्य और टीम भावना अपनाने का संदेश दिया।
प्रतियोगिताओं में युवाओं के लिए वॉलीबॉल, लंबी कूद और 100 मीटर दौड़, तथा युवतियों के लिए कबड्डी, बैडमिंटन और 100 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया।
वॉलीबॉल में न्योली की टीम विजेता और चंदौली की टीम उपविजेता रही।
कबड्डी में माधौगंज विजेता और गाड़ियनपुरवा उपविजेता रही।
लंबी कूद में—
प्रथम: सूरज
द्वितीय: शिवेंद्र
तृतीय: हरिराम
100 मीटर (महिला वर्ग) में—
शिवानी प्रथम
प्रिया द्वितीय
बैडमिंटन में—
गेंदा प्रथम
खुशबू द्वितीय
निहारिका तृतीय स्थान पर रहीं।
सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा मोमेंटो, मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसी अवसर पर माधौगंज के युवा मंडल मुड़ियाखेड़ा, गडरियनपुरवा तथा मल्लावां के मानीमऊ, खंढ़ेरियाँ, इस्लामपुर जगई को खेलकूद सामग्री भी वितरित की गई।
प्रतियोगिता में चयनित सभी विजेताओं को जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा।
कार्यक्रम का आयोजन और संयोजन युवा मंडल न्योली, मुड़ियाखेड़ा और गडरियनपुरवा के दुर्गेश कुमार और बिजेश द्वारा किया गया।
जिला युवा अधिकारी माय भारत, हरदोई प्रतिमा वर्मा ने बताया कि ब्लॉक क्लस्टर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कुल छह ब्लॉकों में किया जा रहा है, जिसे स्थानीय युवा मंडलों एवं महिला मंडलों के सहयोग से संपन्न कराया जाएगा।