सीएचसी मितौली के औचक निरीक्षण में डॉक्टर अनुपस्थित, लैब में जाले मिलने पर फटकार

लखीमपुर खीरी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष गुप्ता ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मितौली, आयुष्मान आरोग्य मंदिर मदारीपुर और मितौली ग्रामीण के टीकाकरण सत्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में डॉक्टर अनुपस्थित, लैब में जाले, और सफाई व्यवस्था अव्यवस्थित मिलने पर सीएमओ ने संबंधित कर्मचारियों को कड़ी चेतावनी दी।

सीएमओ लगभग 2:10 बजे सीएचसी पहुँचे। उपस्थिति पंजिका जांच में डॉ. प्रियांशु शुक्ला अनुपस्थित मिले, जिस पर अधीक्षक डॉ. देवेंद्र सिंह को उनसे स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए गए।

निरीक्षण में कई अनियमितताएँ सामने आईं—

लैब में जाले व अव्यवस्था मिलने पर लैब टेक्नीशियन को फटकार।

सफाई व्यवस्था खराब मिलने पर सफाईकर्मी को चेतावनी।

कोल्ड चैन व वैक्सीन रखरखाव की जांच की गई।

इमरजेंसी और ओपीडी सेवाओं की स्थिति का जायजा लिया गया।

सीएमओ ने निर्देश दिए कि सभी कर्मचारी समय पर उपस्थित रहें, निर्धारित समय तक ड्यूटी निभाएँ और किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

आगे सीएमओ आयुष्मान आरोग्य मंदिर मदारीपुर पहुँचे, जहाँ उन्होंने टीकाकरण सत्र, आयुष्मान गोल्डन कार्ड निर्माण, तथा केंद्र की स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने

केंद्र की पेंटिंग,

नवजात शिशु कॉर्नर,

पानी की व्यवस्था सुधारने के निर्देश भी दिए।

इसके बाद सीएमओ ने मितौली ग्रामीण टीकाकरण सत्र का निरीक्षण किया। वहाँ उन्होंने एएनएम द्वारा ड्यू लिस्ट के आधार पर टीकाकरण कराने की प्रगति देखी और स्पष्ट आदेश दिए—

“कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित नहीं रहना चाहिए। छूटे हुए बच्चों को आशा और आंगनबाड़ी के माध्यम से सत्र पर लाया जाए।”

निरीक्षण के दौरान डॉ. देवेंद्र सिंह, बीपीएम मोहम्मद तैय्यब व स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।