रॉयल्टी के नाम पर अवैध तरीके से हो रहा रात में मिट्टी खनन, जिम्मेदार मौन

पसगवां/खीरी। क्षेत्र में खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे रॉयल्टी की आड़ लेकर रात के अंधेरे में खुलेआम अवैध मिट्टी खनन कर रहे हैं, जबकि जिम्मेदार विभागीय अधिकारी पूरी तरह मौन दिखाई दे रहे हैं। पिछले एक सप्ताह से उचौलिया थाना क्षेत्र के पनई चौराहे के पास दक्षिण-पूर्व दिशा में लगातार अवैध खनन जारी है, जिसकी सूचना कई बार स्थानीय लोगों ने दी, लेकिन कार्रवाई का नाम तक नहीं लिया जा रहा।

सूत्रों के अनुसार माफिया प्रशासन को गुमराह कर रहे हैं और नियम-कानूनों को ताक पर रखकर मनमाने तरीके से उपजाऊ खेती योग्य भूमि को बंजर बना रहे हैं। ओवरलोड डम्परों और ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से मिट्टी की ढुलाई की जा रही है, जिससे लिंक रोडों की हालत खराब हो चुकी है और रास्ते से गुजरने वाले आमजन धूल और गड्ढों से भारी परेशानी झेल रहे हैं।

यह भी सामने आया है कि रात में भरे जा रहे प्रत्येक डम्पर की मिट्टी चोरी-छिपे चार हजार रुपये में बेची जा रही है। हैरानी की बात यह है कि खनन में कमर्शियल वाहनों के बजाय ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉलियों का प्रयोग लगातार हो रहा है, जो खनन नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है।

जब इस अवैध गतिविधि के संबंध में एसडीएम मोहम्मदी से फोन पर बात की गई, तो उन्होंने कहा—“लोकेशन और फोटो भेज दीजिए, अभी दिखवा रहा हूँ। हर रोज रात में खनन की सूचना मिल रही है।” इसके बावजूद मौके पर खनन जारी होने से स्थानीय लोगों में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर माफियाओं पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है।

क्षेत्रवासियों का कहना है कि आम नागरिक यदि घर में उपयोग के लिए एक या दो ट्रॉली मिट्टी लाना चाहें तो उन पर तुरंत नियम-कानून लागू कर कार्रवाई कर दी जाती है, लेकिन खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई न होना कई तरह के संदेह पैदा करता है। स्थानीयों ने प्रशासन से इस अवैध खनन पर तत्काल रोक लगाने और जिम्मेदार अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।