नानपारा में एसडीएम ने बीएलओ कार्यों की समीक्षा की, विशेष कैम्प में एएसडी सूची पढ़ी गई

बहराइच। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआइआर) अभियान के अंतर्गत विधानसभा नानपारा 100 प्रतिशत उपलब्धि की ओर तेजी से बढ़ रही है। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के मार्गदर्शन और एसडीएम मोनालिसा जौहरी के नेतृत्व में अब तक 93.58 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है।

शनिवार को आयोजित दो दिवसीय विशेष अभियान के प्रथम दिन सभी बूथों पर पूर्वान्ह 10 बजे से बीएलओ और बीएलए की उपस्थिति में मतदाताओं को अनकलेक्टिव प्रपत्रों व एएसडी सूची पढ़कर सुनाई गई। प्रपत्र वितरण से लेकर फीडिंग तक का कार्य युद्ध स्तर पर किया गया।

एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने प्रथम दिन ग्राम सिलेटनगंज का निरीक्षण किया और एसआइआर की प्रगति की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान संबंधित बूथ के बीएलओ व बीएलए मौके पर मौजूद मिले। बीएलओ द्वारा मतदाताओं और बीएलए की उपस्थिति में मतदाता सूची तथा एएसडी सूची को विधिवत पढ़ा गया।

विशेष अभियान की खास बात यह रही कि एसडीएम की अपील पर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी अलग-अलग बूथों पर प्रतिभाग किया, जिससे अभियान को अतिरिक्त गति मिली।

उल्लेखनीय है कि विधानसभा नानपारा के सभी बूथों पर रविवार, 07 दिसम्बर को भी मेगा शिविर आयोजित होगा। ऐसे मतदाता जिनका नाम अभी तक मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, वे अपने बूथ पर उपस्थित होकर बीएलओ के पास फॉर्म जमा कर अपना नाम जुड़वा सकते हैं।

एसडीएम ने सभी बीएलओ को निर्देशित किया कि अवशेष कार्यों को अनिवार्य रूप से अगले दो दिनों में पूर्ण किया जाए, ताकि 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जा सके।