विद्या निकेतन में ‘तंबाकू मुक्त पीढ़ी’ कार्यक्रम सम्पन्न

गोला गोकर्णनाथ, खीरी — दिनांक 08 दिसंबर 2025 को सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज में ‘तंबाकू मुक्त पीढ़ी’ (Tobacco Free Generation) कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया और तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों पर अपने विचार साझा किए।

विद्यालय के प्राचार्य श्री महेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि तंबाकू सेवन कैंसर सहित कई गंभीर बीमारियों का मुख्य कारण है। भारत में हर साल लगभग 13 लाख लोग तंबाकू के सेवन से अपनी जान गंवाते हैं। उन्होंने बताया कि युवा पीढ़ी देश का भविष्य है और तंबाकू मुक्त समाज के निर्माण में युवाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।

इसके बाद बालिका विभाग की प्राचार्या श्रीमती मधु त्रिपाठी ने सभी छात्र-छात्राओं को नशामुक्ति की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में तंबाकू विरोधी जागरूकता बढ़ाना और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना रहा।