
सिंगाही, खीरी।अपर प्रधान न्यायाधीश लखीमपुर के आदेश पर जारी गैर जमानती वारंट पर गिरफ्तारी करने गई सिंगाही पुलिस पर रविवार देर रात हाई प्रोफाइल ड्रामा खड़ा हो गया। वार्ड नम्बर 6, पुरानी भट्ठी निवासी अनिल पुत्र रामेश्वर को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम के काम में मोहल्ले के कुछ अराजकतत्वों ने खुलकर बाधा उत्पन्न की, जिसका फायदा उठाकर आरोपी मौके से फरार हो गया। पूरा घटनाक्रम सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
भरण-पोषण न देने पर जारी हुआ था वारंट
वाद संख्या 345/25 रेखा बनाम अनिल में पति अनिल को पत्नी के भरण-पोषण हेतु न्यायालय द्वारा ₹87,000 देने का आदेश दिया गया था। निर्धारित समय में यह राशि उपलब्ध न कराने पर अदालत ने आरोपी की संपत्ति कुर्क कर विक्रय करने और उसके विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी कर दिया।
सिंगाही पुलिस को 8 दिसंबर को आरोपी को न्यायालय में पेश करने का आदेश था।
रात 10 बजे पुलिस पहुँची तो मचा हंगामा
सिंगाही कस्बा इंचार्ज दरोगा आशुतोष सिंह व सिपाही योगेश गौरव आरोपी के घर पहुँचे, तो उसके पिता रामेश्वर ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया और पुलिस पर मारपीट के आरोप लगाते हुए पुलिस जीप के सामने खड़ा हो गया।
देखते ही देखते मोहल्ले के लोग एकत्रित हो गए और पुलिस को घेरकर हाई प्रोफाइल ड्रामा शुरू कर दिया गया।
इसी अफरा-तफरी का फायदा उठाकर आरोपी अनिल मौके से फरार हो गया।
मामले में मोहल्ले के ही नवीन कुमार दीक्षित भी पुलिस से भिड़ते दिखे, जो कथित रूप से पुलिस कार्य में बाधा डालते रहे और पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
थानाध्यक्ष बोले— जल्द गिरफ्तारी होगी
थाना अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने बताया कि—
“अदालत के आदेश पर टीम आरोपी को पकड़ने गई थी। लेकिन कुछ अराजक तत्वों के उत्पात के कारण आरोपी भाग निकला। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है।”