बहुआयामी संस्था के बैनर तले परवेज़ आलम की अध्यक्षता में निशुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर संपन्न

मितौली-खीरी/कस्ता। आरडीसी ग्लोबल स्कूल, सीतापुर रोड, सनंडिलवा में बहुआयामी संस्था के बैनर तले तथा परवेज़ आलम की अध्यक्षता में डॉ. श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में पहुंचे लगभग 110 मरीजों की आंखों की विस्तृत जांच की गई, जिनमें आंखों का लाल होना, मोतियाबिंद, आंखों में जलन, सूजन तथा अन्य नेत्र रोगों की जांच शामिल रही। विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मरीजों को आंखों की सुरक्षा और सावधानियों के बारे में विस्तार से दिशा-निर्देश भी दिए।

जांच के दौरान 40 मरीज मोतियाबिंद के लिए चिन्हित किए गए, जिनमें से 35 मरीजों को ऑपरेशन हेतु अस्पताल भेजा गया। मरीजों के आने-जाने की पूरी व्यवस्था निशुल्क कराई गई। अस्पताल में इन मरीजों को सर्जरी, लेंस, दवाइयां, चश्मा सहित सभी सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी।

इसके अतिरिक्त लगभग 30 मरीजों को चश्मा लगाने की सलाह दी गई।

अस्पताल की ओर से डॉक्टर अमित राठौर, कैंप कोऑर्डिनेटर समीर अली, शोभित दीक्षित, मुस्कान शर्मा, अंशिका, खुशनूर, रीता सहित अन्य स्टाफ नेत्र परीक्षण में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान दिलीप सिंह तोमर, परवेज़ आलम, अयान अली तथा गांव के अन्य सम्मानित लोगों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।