कुंभी गोला ब्लॉक के देवी स्थान मार्ग का वर्षों से रुका निर्माण, जनप्रतिनिधियों की अनदेखी से ग्रामीणों में आक्रोश

लखीमपुर खीरी।कुंभी गोला ब्लॉक की श्याम नगर कॉलोनी (गोला देहात) स्थित देवी स्थान के सामने का मुख्य मार्ग वर्षों से निर्माण के इंतजार में अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। स्थानीय आवागमन, स्कूली बच्चों, महिलाओं और पास की कॉलोनियों के लिए यह सड़क अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जाती है, फिर भी यहां न इंटरलॉक बिछाया गया, न ही खड़ंजा डाला गया। बरसात के मौसम में सड़क दलदल में तब्दील हो जाती है और कई बार बच्चे, बुजुर्ग व वाहन फिसलकर घायल भी हो चुके हैं।

ग्रामीणों का आरोप है कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों, विशेष रूप से गोला विधायक अमन गिरी ने इस महत्वपूर्ण मार्ग को लगातार अनदेखा किया। विधायक निधि से आसपास की अन्य सड़कों का निर्माण करवाया गया, लेकिन आश्चर्यजनक रूप से देवी स्थान के सामने वाली सड़क को योजनाओं से बाहर रखा गया। ग्रामीणों ने कई बार लिखित प्रार्थना पत्र देकर सड़क निर्माण की मांग की, लेकिन हर बार केवल आश्वासन ही मिला—काम नहीं हुआ।

समस्या बढ़ने पर ग्रामीणों ने सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर जल्द सड़क निर्माण का आश्वासन दिया और ग्रामीणों से लिखित सहमति पत्र पर हस्ताक्षर भी करवाए। लेकिन इसके बाद न दिखी माप, न निरीक्षण और न किसी तरह का कार्य। ग्रामीणों का कहना है कि केवल पोर्टल पर निस्तारण दिखाने के लिए खानापूर्ति की गई।

करीब छह माह पहले पास की सड़क बनवा रहे भोली गिरी ने भी भरोसा दिलाया था कि अगले चरण में देवी स्थान मार्ग का निर्माण शुरू होगा, नपाई भी कराई गई, लेकिन काम उसके बाद फिर ठंडे बस्ते में चला गया।

ग्रामवासियों का कहना है कि बरसात में पैदल चलना भी जोखिम भरा हो जाता है और कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। इसके बावजूद सड़क निर्माण की अनदेखी जनता की पीड़ा के प्रति संवेदनहीनता दर्शाती है। ग्रामीणों ने साफ कहा—
“अब आश्वासन नहीं, बल्कि सड़क निर्माण शुरू होने की निश्चित तारीख चाहिए।”