परिवार परामर्श केंद्र की पहल सफल, बिखरने से बचा परिवार

बहराइच।पुलिस अधीक्षक बहराइच के निर्देशन में जिले में सामाजिक समरसता और वैवाहिक संबंधों को मजबूत करने की दिशा में लगातार प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में पुलिस कार्यालय स्थित परिवार परामर्श केंद्र ने एक दंपति के बीच चल रहे पारिवारिक विवाद को शांतिपूर्वक सुलझाकर एक परिवार को टूटने से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

परामर्श सत्र के दौरान दोनों पक्षों ने अपने विचारों को खुलकर रखा और भविष्य में आपसी मतभेदों को दूर रखने, संवाद बढ़ाने तथा पारिवारिक जिम्मेदारियों का सम्मानपूर्वक पालन करने का वचन दिया। टीम ने दंपति को भरोसे, धैर्य और सौहार्दपूर्ण व्यवहार के माध्यम से वैवाहिक जीवन को सुखद बनाने के सुझाव दिए। नियमित संवाद और समझौते की भावना अपनाने पर भी जोर दिया गया।

सुलह में योगदान देने वाली टीम

उप निरीक्षक रमाशंकर मिश्र

मुख्य आरक्षी संगीता यादव

महिला आरक्षी गिरजावती यादव

महिला आरक्षी निशी त्रिवेदी

महिला आरक्षी अनन्या सिंह

महिला आरक्षी सविता मिश्रा

टीम के समन्वित प्रयासों से दोनों पक्षों के बीच विश्वास बहाल हुआ और दंपति ने एक बार फिर परिवार के रूप में साथ रहने का निर्णय लिया। परामर्श केंद्र की यह सफलता समाज में पारिवारिक मूल्यों और संबंधों को सुदृढ़ करने की दिशा में एक सकारात्मक और प्रेरणादायक कदम मानी जा रही है।