नेपालगंज में फिर उठी दिल्ली के लिए हवाई सेवा की मांग

बहराइच।रुपईडीहा से सटा पड़ोसी नेपाली जिला बांके के मुख्यालय नेपालगंज के निवासियों ने नेपालगंज से दिल्ली के लिए हवाई सेवा शुरू करने की मांग को लेकर नेपाल सरकार का ध्यानाकर्षण किया है।

उद्योग वाणिज्य संघ नेपालगंज के अध्यक्ष टंक धामी ने नेपालगंज आए नेपाल के अर्थ मंत्री रामेश्वर खनाल के माध्यम से प्रधानमंत्री सुशीला कार्की को ज्ञापन पत्र सौंपा।

धामी ने ज्ञापन में लिखा कि नेपालगंज से दिल्ली के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू होने से व्यापार, उद्योग, पर्यटन और समग्र आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बताया कि नेपालगंज एयरपोर्ट में आवश्यक पूर्वाधार तैयार हैं। उन्होंने आग्रह किया कि भारत सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर दिल्ली के लिए हवाई सेवा का संचालन कराया जाए।

इस पर अर्थ मंत्री खानाल ने कहा कि वर्तमान सरकार अस्थायी है और विशेष परिस्थितियों में बनी है, इसलिए अभी कोई नीतिगत निर्णय लेना संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि आगामी 5 फरवरी को लोकसभा चुनाव के बाद नई सरकार बनने पर ही इस दिशा में कदम उठाए जा सकते हैं।

इस अवसर पर नेपाल उद्योग वाणिज्य संघ के केंद्रीय सदस्य अब्दुल वाहिद मंसूरी ने नेपाली कस्टम शुल्क में कटौती की भी मांग की।