मथुरा में 70 दुकानदारों पर यूरिया भरा पड़ा, कृषि विभाग ने जारी किए नोटिस

मथुरा।शासन-प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद मथुरा जिले में यूरिया पर कालाबाजारी जारी है। बाजार में यूरिया या तो अनुपलब्ध है या मिलने पर सामान्य दर से 50 रुपये महंगा बिक रहा है। जिले के करीब 500 उर्वरक विक्रेताओं में से 70 दुकानों के पास भरपूर स्टॉक रखा हुआ पाया गया, जिससे आम किसानों को उचित आपूर्ति नहीं मिल पा रही।

जिला कृषि अधिकारी आवेश कुमार ने इस स्थिति को रोकने के लिए सभी कंपनियों को निर्देश दिए हैं कि इन 70 विक्रेताओं को यूरिया न दिया जाए। निर्देश शनिवार और सोमवार को जारी किए गए। इसके तहत विक्रेताओं के मोबाइल नंबर, स्थान और स्टॉक की पूरी लिस्ट व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से संबंधित कंपनियों को भेजी गई।

वंश खाद भंडार, छाता – 190 मीट्रिक टन

आईएफडीसी, एस के छडगांव रिफाइनरी मथुरा – 154 एमटी

मां लक्ष्मी ट्रेडर्स मथुरा – 98 एमटी

एग्री जंक्शन, गोवर्धन – 84 एमटी

आईएफटीसी, केएसके नगला मोरा – 78 एमटी

किसान खाद बीज भंडार – 71 एमटी

विभागीय सूत्रों के अनुसार, हर सुबह 9:00 बजे डायरेक्टर स्तर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उर्वरक स्टॉक की जानकारी ली जाती है। कई दुकानदार अपने स्टॉक को वास्तविक बिक्री के बावजूद POS मशीन पर न दर्ज कराए जाने के कारण रिकॉर्ड में भरपूर दिख रहा है।

जिला कृषि अधिकारी ने स्पष्ट किया कि किसी भी कंपनी द्वारा नोटिस प्राप्त विक्रेताओं को यूरिया नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा, जो कंपनियां इन विक्रेताओं को सप्लाई करेंगी, उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसानों को समय पर और उचित मूल्य पर यूरिया उपलब्ध कराने के लिए यह कदम उठाया गया है।