पुलिस Commissioner से सीधे समाधान का भरोसा: भानु प्रताप सिंह का नगला लालदास में संबोधन

अछनेरा। मंगलवार को ब्लॉक क्षेत्र के गांव नगला लालदास में भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। सदस्यता अभियान के कार्यक्रम में भानु प्रताप सिंह ने ग्रामीणों की समस्याओं के निवारण के लिए आश्वासन दिया।

उन्होंने कहा, “आगरा पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार मेरे अच्छे मित्र हैं। किसी भी प्रकार की समस्या हो तो हमें बताएं, हम सीधे पुलिस आयुक्त से बात कर समाधान कराएंगे।”

कार्यक्रम के पश्चात भानु प्रताप सिंह अन्य निर्धारित कार्यक्रमों के लिए रवाना हो गए। मौके पर ग्राम प्रधान रवि शर्मा, खेम सिंह कुशवाह, बिल्लू ठाकुर, विशाल सिकरवार, बी.के. परमार, बनवारी सिंह, जय सिंह, गोविंदा ठाकुर, जीतू सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।