
फतेहाबाद। झारपुरा के पास मंगलवार शाम करीब 5 बजे आगरा की ओर जा रही ईको गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। चालक को झपकी आने के कारण गाड़ी नियंत्रण खो बैठी और सड़क किनारे तीन बार पलटी। अंततः गाड़ी एक पेड़ से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे के बावजूद चालक बाल-बाल बच गया और उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई। मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। बाद में ट्रैक्टर की मदद से क्षतिग्रस्त गाड़ी को सड़क से हटाया गया।